पॉलिटिकल डेस्क
समाजवादी पार्टी ने अपने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं दी गई है। सपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मुलायम के परिवार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और रामगोपाल यादव को जगह दी है।
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बता दें कि समाजवादी पार्टी की स्थापना मुलायम सिंह यादव ने किया है। लेकिन अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से मुलायम को पार्टी से साइड लाइन कर दिया गया है।