स्पेशल डेस्क
पति और पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है लेकिन अक्सर छोटे-मोटे झगड़े के चलते रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। कुछ मामलों में तलाक की नौबत तक आ जाती है लेकिन कभी-कभी मामला इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोग गलत कदम उठा लेते हैं। कुछ इसी तरह का मामला नोएडा में देखने को मिला जहां बेरोजगार पति की हरकतो से दुखी पत्नी ने आनन-फानन में मौत को गले लगा लिया है।
पूरी घटना होली के एक दिन बाद यानी शुक्रवार की बतायी जा रही है। जस्ट डॉयल कम्पनी में काम करने वाली सेल्स मैनेजर का अपने बेरोजगार पति से विवाद चल रहा था। उसने शुक्रवार को चलती मेट्रो ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी है। महिला का शव ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में बट गया है। पूरी घटना के बाद मेट्रो स्टेशन में दहशत फैल गई। इतना ही नहीं इसके चलते कुछ वक्त के लिए मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बाधित रहा है।
उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला है कि महिला का पति देवेश एक साल से नौकरी नहीं कर रहा था। नौकरी की तलाश में था और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था।
आखिर क्यों लगाया पत्नी ने मौत को गले
मौत से कुछ घंटे पहले पत्नी शीतल से उसका झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया है। हालांकि इस पूरे मामले में घरवालों ने किसी तरह की पुलिस से शिकायत नहीं की है। महिला का पूरा शीतल श्रीवास्तव बताया जा रहा है। उसने पति देवेश श्रीवास्तव काफी समय से बेरोजगार था। दोनों की एक तीन साल की छोटी बेटी है। दोनों की शादी को करीब नौ साल हुए है। जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी 16 जस्ट डायल कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर नौकरी करती थी लेकिन शुक्रवार को वह नौकरी के बजाये सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर चढ़ गई। इसके बाद उसने चलती ट्रेन से कूदकर जान दे दी है।