पॉलीटिकल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा की पुरी सीट से मैदान में उतारा गया है। इससे पहले पुरी की सीट पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लड़ने की भी खूब चर्चा थी। लेकिन बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से वाराणसी से ही उतारने का फैसला किया, जिसके बाद इन अटकलों को विराम लग गया था।
इसके अलावा आंध्रप्रदेश के 23 प्रत्याशियों, असम-मेघालय की 1-1 सीट, महाराष्ट्र की 6 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हुआ।
सुषमा नहीं लड़ेंगी चुनाव
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी मध्यप्रदेश के कोर ग्रूप ने सुषमा स्वराज से विदिशा से चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिसे सुषमा स्वराज ने ठुकरा दिया।