पॉलीटिकल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी समेत कई राज्यों में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने 184 उम्मीदवारों की घोषणा कर दिए हैं। आगामी आम चुनाव में बड़ी जीत के इरादे से उतरने जा रही बीजेपी ने अपने कई सांसदों का टिकट काटा है, लेकिन राजस्थान में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने 14 मौजूदा सांसदों को आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर समर में उतारने का फैसला किया है। इन 14 सासंदों में से चार केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।
सांसद संतोष अहलावत का टिकट कटा
हालांकि, राजस्थान में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें एक चौकाने वाला नाम भी है। पार्टी की सूची में एक नया नाम नरेंद्र खीचड़ का है, जिन्हें पार्टी ने झुंझुनू सीट पर प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष अहलावत को इस बार इस सीट पर मौका नहीं दिया है। खीचड़ फिलहाल मंडावा से विधायक हैं।
राजस्थान में इन मौजूदों सांसदों को मिला टिकट
- अर्जुन राम मेघवाल – बीकानेर
- नरेंद्र खीचड़ – झुंझुनू
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ – जयपुर ग्रामीण
- पी पी चौधरी – पाली
- गजेंद्र सिंह शेखावत – जोधपुर
- निहाल चंद – गंगानगर
- सुमेधानंद सरस्वती – सीकर
- रामचरण बोहरा – जयपुर
- सुखबीर सिंह जौनपुरिया – टोंक सवाई माधोपुर
- देवजी पाटिल – जालोर
- अर्जुन मीणा – उदयपुर
- चंद्रप्रकाश जोशी – चित्तौड़गढ़
- सुभाष बहेरिया – भीलवाड़ा
- ओम बिड़ला – कोटा
- दुष्यंत सिंह – झालावाड़ बारां
- भागीरथ चौधरी – अजमेर
गौरतलब है कि दुष्यंत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र हैं। वहीं, अजमेर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय सांवरलाल जाट की सीट से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया गया है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा है कि पार्टी का लक्ष्य मिशन 25 के तहत सभी सीटें जीतना है। पार्टी बाकी बची सीटों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी करेगी।
बताते चले कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ बारां सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा।
वहीं, राज्य की गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए छह मई को मतदान होगा।