इंटरनेशनल डेस्क
पाकिस्तान को लेकर अमेरिका अब सख्त नजर आ रहा है। पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आतंकवाद की वजह से दरार आ चुकी है। पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है। अभी हाल में ही जैश-ए मोहम्मद वो आतंकी संगठन पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
इसके बाद पूरे भारत में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा था। भारत ने सख्त एक्शन लेते हुए पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। पूरे मामले अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान को सख्त शब्दों में कहा है कि इंडिया पर अब अगर किसी तरह आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान की अब खैर नहीं हैं।
इतना ही नहीं अमेरिका ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि वह जैश-ए मोहम्मद और लश्कर-ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि पाक को आतंकी संगठनों पर एक्शन लेने की जरूरत है।