Tuesday - 5 November 2024 - 1:25 AM

PM का ब्लॉग : निशाने पर कांग्रेस

पॉलिटिकल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह ब्लॉग लिखकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने वंशवाद-लोकतंत्र-संसद समेत के कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा। इतना ही नहीं पीएम ने अपने कार्यकालद की उपलब्धियों को भी गिनाया और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से तुलना की। उन्होंने लिखा कि इमरजेंसी लागू कर कांग्रेस ने साबित किया कि वह एक वंश की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकती है।
प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सबकी बात की है। उन्होंने गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 1947 के बाद से ही, कांग्रेस की हर सरकार में तरह-तरह के रक्षा घोटाले होते रहे। घोटालों की इनकी शुरुआत जीप से हुई थी, जो तोप, पनडुब्बी और हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई।

इनमें हर बिचौलिया एक खास परिवार से जुड़ा रहा है। उन्होंने लिखा है कि याद कीजिए, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने जब सेना प्रमुख को गुंडा कहा तो उसके बाद पार्टी में उसका कद बढ़ा दिया गय। इससे पता चलता है कि अपनी सेना के प्रति भी वे कैसा तिरस्कार का भाव रखते हैं। जब हमारी सेना आतंकियों और उसके सरपरस्तों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस के नेता राजनीतिक नेतृत्व पर ‘खून की दलालीÓ का आरोप लगाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में संसद के कामकाज, संविधान-न्यायालय, प्रेस की अभिव्यक्ति और सरकारी संस्थानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में गैर वंशवादी सरकार थी इसलिए काम हुआ जबकि राज्यसभा में काम नहीं हुआ पाया क्योंकि वहां हंगामा होता रहा। पीएम ने अपने ब्लॉग में इमरजेंसी का मुद्दा भी उठाया।

प्रधानमंत्री ने लिखा कि 2014 में देशवासी इस बात से बेहद दुखी थे कि हम सबका प्यारा भारत आखिर फ्रेजाइल फाइव देशों में क्यों है? क्यों किसी सकारात्मक खबर की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार, चहेतों को गलत फायदा पहुंचाने और भाई-भतीजावाद जैसी खबरें ही हेडलाइन बनती थीं। तब आम चुनाव में देशवासियों ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था, वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था। भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था।

जब कोई सरकार ‘Family First’ की बजाए ‘ India First’ की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है। पीएम ने लिखा कि यह हमारी सरकार की नीतियों और कामकाज का ही असर है कि बीते पांच वर्षों में, भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। हमारी सरकार के दृढ़संकल्प का ही नतीजा है कि आज भारत ने सेनिटेशन कवरेज में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। 2014 में जहां स्वच्छता का दायरा महज 38 प्रतिशत था, वो आज बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है।

जनता ने विकास की राजनीति को रखा ऊपर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्लॉग में लिखा है कि वह 2014 की गर्मियों के दिन थे, जब देशवासियों ने निर्णायक रूप से मत देकर अपना फैसला सुनाया- परिवारतंत्र को नहीं, लोकतंत्र को चुना। विनाश को नहीं, विकास को चुना। शिथिलता को नहीं, सुरक्षा को चुना। अवरोध को नहीं, अवसर को प्राथमिकता दी।  वोट बैंक की राजनीति के ऊपर विकास की राजनीति को रखा।

सबसे आखिरी मेंप्रधानमंत्री मोदी ने ब्लॉग में लिखा कि संस्थाओं को अपमानित करना कांग्रेस का तरीका रहा है। उनकी सोच यही है कि सब गलत हैं और सिर्फ कांग्रेस सही है। यानि ‘खाता न बही, जो कांग्रेस कहे, वही सही’। जब भी आप वोट देने जाएं, अतीत को एक बार जरूर याद करें कि किस प्रकार एक परिवार की सत्ता की लालसा के चलते देश ने भारी कीमत चुकाई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com