Saturday - 2 November 2024 - 3:41 PM

योगी ने दो साल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड, सपा-बसपा फिर निशाने पर

पॉलीटिकल डेस्क 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने दो साल पूरे कर लिए है। इस अवसर पर योगी सरकार ने दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए एक बार फिर सपा-बसपा पर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि दोनों सरकारों में घोटालों का लम्बा दौर चला है।  उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ, जबकि पुलिस ने मुठभेड़ में 73 अपराधियों को मार गिराया। योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की गिनती बीमारू राज्यों में होती थी, लेकिन अब प्रदेश की तस्वीर बदली है।

मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को सूबे की सत्ता संभाली थी। अपने दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 साल से ज्यादा काम किया है। सपा व बसपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि 1990 के बाद सपा को चार बार और बीएसपी को 3 बार प्रदेश को चलाने का मौका मिला। 7 बार सपा-बसपा के शासन काल में प्रदेश में व्यापक अराजकता का एक दौर शुरू हो गया। किसानों को स्थिति बदहाल हो गई थी, उनके बकाये नहीं दिए गए थे। प्रदेश के अंदर पूरी तरह से अराजक स्थिति हो गई थी। ऐसी स्थिति में हमारे ऊपर प्रदेश की जिम्मेदारी आई थी। हमने 24 महीने में प्रदेश की उन तस्वीर को बदलने की कोशिश की जिसके ऊपर कई बदनुमा दाग लगा था।

15 लाख नौजवानों को मिला रोजगार

सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश अब देश में एक नजीर बन गया है, यही वजह है कि यहां पर अब निवेश होने लगे हैं। विगत 2 सालों के दौरान जो निवेश 10 सालों में नहीं हुआ वो निवेश होने का काम हुआ है। निवेश की वजह से यहां के नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। 15 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में हम कामयाब रहे हैं। हमारी सरकार ने 68 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाना शुरू किया।

पुलिस मुठभेड़ को बताई उपलब्धि

बीते दो साल में प्रदेश में हुई कई मुठभेड़ों को योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धि बताया। योगी ने कहा कि दो साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ, अपहरण-फिरौती की एक भी घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ये इसलिए है क्योंकि आज पुलिस प्रशासन में सत्ता का दखल रोका गया है।
सीमए योगी ने कहा कि पिछले दो साल में प्रदेश में 3500 से अधिक मुठभेड़ हुई हैं, इस दौरान 8000 अपराधी गिरफ्तार, 1000 घायल, 73 मारे गए हैं जबकि 12000 अपराधियों ने समर्पण किया है। उन्होंने कहा कि बीते दो साल में डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर निवेश हुआ है, हमने प्रदेश सरकार द्वारा होती फिजूल खर्ची पर रोक लगाई है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com