सैय्यद मोहम्मद अब्बास
विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में दुनिया की हर टीम वल्र्ड कप जीतने का दावा कर रही है। टीम इंडिया की बात की जाये तो विराट सेना इस समय प्रचंड फॉर्म में है। जानकर भी भारतीय टीम को मजबूत दावेदार मान रहे हैं लेकिन टीम इंडिया कुछ मौकों पर कमजोर साबित हुई है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आगाज होने वाला है। इस आईपीएल के सहारे टीम इंडिया विश्व कप की तैयारी को अंतिम रूप देना चाहती है। दरअसल विश्व कप में जाने से पूर्व कोहली की टीम अपनी कमजोरियों से पार पाना चाहती है। भले ही टीम इंडिया इस समय जीत का डंका बजा रही हो लेकिन अब भी कुछ स्थानों को लेकर कोच और कप्तान थोड़ेे परेशान नजर आ रहे हैं, हालांकि विश्व कप के चलते कई बड़े चेहरे इस लुभावनी लीग से किनारा कर सकते हैं। विश्व कप के लिए टीम इंडिया लगभग तय है लेकिन कुछ नामों को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
यह बात भी सत्य है कि आईपीएल के सहारे कई खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन गए। इतना ही नहीं कई बड़े चेहरे आईपीएल की देन है। जानकार मान रहे हैं कि इस आईपीएल से टीम इंडिया यह भी तय कर सकती है कि विश्व कप में वह कौन सी टीम लेकर उतरेंगी। विश्व कप की टीम में ओपनर को लेकर कोई समस्या नहीं दिख रही है लेकिन नम्बर चार और पांच पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये अभी तय नहीं है। इसके आलावा एक तेज गेंदबाज की जगह को लेकर भी कोहली को फैसला लेना है।
इन पर लगा सकती है टीम इंडिया बड़ा दांव
विश्व कप से पहले टीम इंडिया को बेहद कम मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है। ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन अब भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठï ओपनर है। इसके बाद नम्बर तीन पर विराट कोहली आते हैं। विराट दुनिया के नम्बर तीन के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन नम्बर चार पर किस खिलाड़ी की इंट्री होगी यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।
नम्बर चार पर कभी युवराज का था जलवा
इस स्थान पर कभी युवराज सिंह खेलते थे लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। 2004 से टीम इंडिया से युवी की छुट्टी कर दी गई थी। तब से अब तक कई खिलाडिय़ों को अजमाया गया है लेकिन कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। लोकेश राहुल और मनीष पांडे अब भी इस स्थान के लिए अपना दावा ठोंक रहे हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी से अब तक ये नहीं लगा कि वह इस स्थान के योग्य उम्मीदवार है, हालांकि बीच के दौर में आजिंक्य रहाणे को भी मौका दिया गया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और उनपर टैग भी लग गया कि वह वन डे के नहीं बल्कि टेस्ट के बल्लेबाज है।
नम्बर चार रायुडू पर लग सकती है मुहर
युवराज के बाद से अभी तक कोई खिलाड़ी इस पर खरा नहीं उतरा है। अम्बाती रायुडू का दावा अब सबसे मजबूत नजर आ रहा है। उन्होंने कीवियों के खिलाफ शानदार बल्लेबाज करके साबित कर दिया है कि वह इस स्थान पर टीम इंडिया की राह को आसान कर सकते हैं। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद उनकी जगह और मजबूत हो सकती है अगर आईपीएल में उनका बल्ला रनों की बारिश करता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा रहा।
युवी, रैना और रहाणे फिर ठोंक सकते हैं दावा
उधर युवराज सिंह और रैना व अजिक्या रहाणे भी मध्यक्रम के दावेदार माने जा रहे हैं। रैना का बल्ला अगर आईपीएल चल पड़ा तो शायद विश्व कप की टीम में उनको मौका मिल सकता है, जबकि रहाणे के साथ भी यही कहानी है। टेस्ट में वह बेस्ट है लेकिन वन डे में उन्हें अभी साबित करना होगा। आईपीएल में अगर उनका बल्ला रनों का अंबार लगाता है तो विराट कोहली उन्हें भी अजमा सकते हैं।
विश्व कप में धोनी की आखिर क्या होगी भूमिका
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके माही के लिए यह विश्व कप अंतिम है। ऐसे में धोनी चाहते हैं कि इस विश्व कप को यादगार बनाया जाये, हालांकि उनकी बल्लेबाजी को लेकर कई तरह का सवाल उठाया जा चुका हैं। पिछले आईपीएल में माही ने अपने शानदार बल्लेबाजी से पुराने धोनी की याद ताजा कर दी थी। धोनी अगर फॉर्म में रहते हैं तो वह मैच खत्म करने का माद्दा रखते हैं लेकिन कुछ मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। कुछ लोगों ने दबी जुब़ान में उनके विकल्प की बात तक कर डाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माही ने शानदार बल्लेबाजी करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विराट भी माही से सलाह लेते है। अब देखना होगा कि विराट माही को किस भूमिका में मैदान पर उतारते हैं। वहीं दूसरे विकेट कीपर के रूप में पंत या फिर कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। पंता का प्रदर्शन एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बेहद खराब विकेट कीपिंग की है और बल्ले से भी नाकाम साबित हुए है।
तीसरा गेंदबाज भी होगा मैच में अहम
विश्व कप में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतरेंगी। इसके साथ ही दो स्पिनर अहम रोल अदा करेंगे। माना जा रहा है कि भुवी के साथ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की भागडोर संभालेंगे लेकिन तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा इसको लेकर अभी कहना जल्दीबाजी होगी। मोहम्मद शमी की फॉर्म को देखते हुए वह तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल होना लगभग तय है, हालांकि उनके आलावा उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। खलील अहमद को लेकर भी चर्चा हो रही है। इसके बाद ऑलराउडर के रूप में जडेजा और हार्दिक पांडेया में से एक को मौका मिलेगा जबकि कुलदीप यादव के साथ चहल का खेलना भी तय माना जा रहा है।