पॉलिटिकल डेस्क
गोवा। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकार का लम्बी बीमारी के बाद रविवार शाम को निधन हो गया है। इससे पहले रविवार की शाम को गोवा के मुखिया मनोहर पर्रिकर की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उनके निधन की खबर आने के बाद गोवा में मातम छा गया है। अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा है।
गोवा सीएम ऑफीस से मिली जानकारी के अनुसार इसकी पुष्टि हुई थी कि उनकी हालात बेहद नाजुक है। डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में लगी हुई थी। इससे पूर्व कल ही उनकी हालत अचानक खराब हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के हालत खराब होने की खबर के बाद उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसे देखते हुए पुलिस बल उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। पर्रिकार को फरवरी 2018 में अग्नाशय कैंसर होने की खबर सामने आयी थी। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। वह बतौर राजनेता बेहद लोकप्रिय थे। इतना ही नहीं तीन बार से वह गोवा के सीएम की कुर्सी को संभाली थी ।