पॉलिटिकल डेस्क
गोवा। एक ओर कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है तो दूसरी ओर गोवा की मौजूदा सरकार के मुखिया मनोहर पर्रिकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। गोवा सीएम ऑफीस से मिली जानकारी के अनुसार इस पुष्टि हुई है कि उनकी हालात बेहद नाजुक है। डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में लगी हुई है। इससे पूर्व कल ही उनकी हालत अचानक खराब हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के हालत खराब होने की खबर के बाद उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसे देखते हुए पुलिस बल उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। उनके बेहद करीबी सिद्धार्थ कुनकोलियेंकर ने मीडिया को बताया कि सीएम की सेहत पर राज्य सरकार के डॉक्टर नजर बनाये हुए है। पर्रिकार को फरवरी 2018 में अग्नाशय कैंसर होने की खबर सामने आयी थी। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा है। वह बतौर राजनेता बेहद लोकप्रिय है। इतना ही नहीं तीन बार से वह गोवा के सीएम की कुर्सी को संभालते हुए है।