Wednesday - 6 November 2024 - 10:47 AM

मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर, बीजेपी को ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का डर

न्‍यूज डेस्‍क 

गोवा के मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच गोवा मे बीजेपी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कांग्रेस मौका देखकर सरकार बनाने की जुगत में लग गई है और राज्यपाल मृदुला सिन्हा को खत लिखकर दावा भी पेश कर दिया है।

कांग्रेस का कहना है कि विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद से विधानसभा में बीजेपी के 13 विधायक हैं। मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार के पास बहुमत नहीं है, जो पार्टी अल्पमत में है उसको सरकार में रहने का कोई हक नहीं है।

तबीयत फिलहाल स्थिर

इस बीच बीजेपी के सीनियर नेता और डिप्टी स्पीकर माइकल ने बताया कि मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिलहाल स्थिर है। हालांकि, लोबो ने माना कि पार्टी में पर्रिकर की जगह किसी और को सीएम बनाने की चर्चा हो रही है।

इसका फैसला पार्टी नेताओं और विधायकों की बैठक के बाद लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि रविवार को बीजेपी के शीर्ष नेता गोवा पहुंचकर विधायकों से मीटिंग कर सकते हैं। बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग का भी डर है। लिहाजा पार्टी ने विधायकों को साफ कहा कि वह गोवा छोड़कर न जाएं

गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर को पैंक्रिएटिक कैंसर हैं। उनका इलाज गोवा, मुंबई और अमेरिका से चल रहा है। लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं है। बीते दिनों में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है।

विधायक डि’सूजा के निधन और दो विधायक सुभाष शिरोडकर व दयानंद सोप्ते के इस्तीफे के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में 37 विधायक रह गए हैं। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास 14 विधायक हैं। बीजेपी के पास 13 विधायक हैं, जिसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फारवर्ड पार्टी के 3 और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। बहुमत का आंकड़ा 21 है। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी अल्पमत में है। इसलिए उसे सरकार में नहीं रहना चाहिए।

नए मुख्‍यमंत्री पर चर्चा

बीजेपी गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांटक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ भी नए मुख्‍यमंत्री पर चर्चा कर सकती है। इस बीच गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायक और तीनों निर्दलीय विधायक पर्रिकर के निजी आवास पर समर्थन देने पहुंचे थे।

गोवा में सरकार पर संकट

कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिख कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि बीजेपी से संबंध रखने वाले विधायक फ्रांसिस डिसूजा के दुखद निधन के मद्देनजर आपको विनम्रतापूर्वक सूचित किया जा रहा है कि मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में राज्य सरकार सदन में अपना बहुमत खो चुकी है।

बताते चले कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास 14 विधायक हैं। जबकि बीजेपी के पास 13 विधायक हैं, जिसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फार्वड पार्टी के 3 और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार अपना बहुमत खो चुकी है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com