ऑनलाइन डेस्क
चीन ने तीसरी बार वीटो पावर का इस्तेcमाल करके जैश सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मसूद अजहर को लेकर बहस शुरू हो गई। इस बहस में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया।
कांग्रेस अध्ययक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया,
‘कमजोर मोदी शी चिनफिंग से डरे हुए हैं। जब चीन भारत के खिलाफ कदम उठाता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। मोदी की चीन कूटनीति, गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में गले लगाना, चीन में घुटने टेक देना रही।‘
Weak Modi is scared of Xi. Not a word comes out of his mouth when China acts against India.
NoMo’s China Diplomacy:
1. Swing with Xi in Gujarat
2. Hug Xi in Delhi
3. Bow to Xi in China https://t.co/7QBjY4e0z3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2019
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी को जवाब देते ट्वीट किया,
Will the Congress President tell us who the original sinner was?
— Arun Jaitley (@arunjaitley) March 14, 2019
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी का जवाब देते हुए कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ है, चीन के व्यवहार से दुखी है। भारत को जब पीड़ा होती है तो राहुल गांधी को खुशी होती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि 2009 में यूपीए के समय में भी चीन ने मसूद अजहर पर यही टेक्निकल ऑब्जेक्शन लगाया था, तब भी आपने ऐसा ट्वीट किया था क्या? राहुल गांधी जी आपका चीन के साथ अच्छा संबंध है। ऐसे में वह चीन के साथ अपने संबंध का फायदा उठाते और मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने में मदद करते।
क्या मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर दूसरा होगा? राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात से खुशी है।
भारत को जब भी पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं?: श्री @rsprasad pic.twitter.com/lJPtz96ABa
— BJP (@BJP4India) March 14, 2019
राहुल गांधी जी आज आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है: श्री @rsprasad
— BJP (@BJP4India) March 14, 2019
रविशंकर प्रसाद के इस आरोप पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि रविशंकर प्रसाद जी चाहते हैं कि राहुल गांधी जी चीन पर दबाव बनाकर मसूद अजहर को UNSC में एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित करें। चिंता न करें, 2019 में हम ऐसा करेंगे. शर्म की बात है कि कड़े वादे के बावजूद पीएम मोदी ने आतंक, JeM, पाकिस्तान पर कुछ नहीं किया।
Ravi Shankar Prasad ji wants Rahul Gandhi ji to build pressure on China to designate Masood Azhar as a global terrorist in the UNSC.
Don’t worry, we will do this as soon as we take charge in 2019. Shamefully, despite laal ankh promise PM Modi did nothing on terror, JeM, Pakistan!— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 14, 2019
During UPA Govt in 2009, China had raised the same objection in efforts to declare Masood Azhar a global terrorist. Did Rahul Gandhi make any Tweet or comment on that at that time? pic.twitter.com/kELZZB8HGA
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 14, 2019