लखनऊ. संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में पिक्सल ड्रामा फेस्टिवल के तहत बिम्ब सांस्कृतिक समिति की ओर से ‘कबीर एक ध्रुव तारा’ का मंचन किया गया।
लेखक और निर्देशन आरके नाग के इस नाटक द्वारा रूढ़ीवादी परंपराओं, पाखंडों, आडम्बरों के खिलाफ आवाज उठाकर प्रेम भाव से दुनिया में शांति और धार्मिक सद्भाव का संदेश देने वाले सूफी कबीर के जीवन को पेश किया गया।
नाटक में कबीर के दोहों की धुनों और कबीर के बचपन के दृश्यों ने लोगों को खूब प्रभावित किया। नाटक में कबीर के माता पिता से प्रश्न पूछने पर निराशा होने के दृश्य, पंडो और मुल्ला से मतभेद के साथ सूफियों और मौलवियों के बीच धार्मिक सदभाव और आखिरी पलों के दृश्यों ने लोगों को भावुक कर दिया।
नाटक में चंद्रभाष सिंह, सागर मंधारी, अनन्या ठाकुर, स्नेहिल कुमार, राजीव चौबे, आशुतोष कुमार, पीहू, कुसुम और नेहा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया। https://www.jubileepost.in