नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वन डे सीरीज में गेल का तूफान देखने को खूब मिला लेकिन टी-20 में कहानी इसकी उलट नजर आ रही है। वेस्टइंडीज को अपने ही घर में शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी है। रोचक बात यह रही कि इस मैच में वेस्टइंडीज के पास कई नामी-गिरामी खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन वह इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने फिसड्डी साबित हुए। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से वेस्टइंडीज का टी-20 में अब तक सबसे कम स्कोर है। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाये तो टी-20 का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर 60 रन था। टी-20 में नीरदलैंड की टीम 39 के स्कोर ढेर हो गई।
खराब शुरुआत के बाद संभला इंग्लैंड
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार बल्लेबाज 32 रन के योग पर गिर गए लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने दोबारा इंग्लैंड को मैच वापस ला दिया। सैम बिलिंग्स (87*) और जो रूट (55) ने 5वें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करके टीम के स्कोर 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
जार्डन के आगे ढेर हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम संघर्ष करती दिखी। आलम तो यह रहा कि वेस्टइंडीज 11.5 ओर में 45 के स्कोर पर ढेर हो गई। इतना ही नहीं उसके नौ बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने घातक गेंदबाजी करते के चार विकेट चटकाये और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।