Sunday - 3 November 2024 - 4:48 PM

MOVIE REVIEW- जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर हैं बदला

फिल्म पिंक के बाद एक बार फिर फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी साथ नज़र आई है। बदला दमदार डायलोग वाली एक सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म है।

badla movie review

 

बता दें, बदला 2016 स्पेनिश मूवी the INVISIBLE GUEST का रीमेक हैं. बदला की कहानी काफी मजबूत है, और इसमें जबरदस्त सस्पेंस है।

फिल्म की कहानी मजबूत है. शुरू से लेकर अंत तक सस्पेंस बनाए रखा गया है। किरदारों को किस समय पर कैसे फिल्म में पेश करना है इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है।

फिल्म की कहानी :-

फिल्म की कहानी नैना यानि तापसी पन्नू की है. नैना एक युवा व्यवसाई की किरदार में है. जो कि शादीशुदा और एक बच्चे की मां है।

हालांकि नैना एक शादीशुदा शख्स अर्जुन के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में भी है. दोनों एक दूसरे के परिवार वालों से छिप कर पैरिस में मिलते हैं।

इसी दौरान रोड एक्सिडेंट में नैना की कार से, सनी नाम के एक लड़के की मौत हो जाती है। जिसके बाद दोनों सनी की मौत का सबूत मिटाते हैं, लेकिन सनी की मौत को लेकर कोई दोनों को ब्लैकमेल करता है।

पैसे की मांग करता है. दोनों ब्लैकमेलर को रकम देने एक होटल में पहुंचते हैं, यहीं से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट।

दरअसल, होटल में अर्जुन की मौत हो जाती है और इल्जाम नैना पर लगता है. इस फिल्म में अमृता सिंह ने सनी की मां का रोल निभाया है।

अमिताभ बच्चन प्रॉसिक्यूटर के रोल में हैं, वो नैना का केस टैकल करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। अब फिल्म की कहानी का तानाबाना कुछ सवालों में बुनने की कोशिश हुई है. जैसे अर्जुन की अचानक मौत कैसे हुई?

पैसे की मांग करने वाला होटल के रूम पर आता है, मगर पैसे लिए बिना क्यों चला जाता है? अमिताभ का किरदार क्या है? ब्लैकमेलर कौन है? अर्जुन की हत्या किसने की? ऐसे तमाम सवाल जानने के लिए फिल्म देखना होगा। वैसे इसमें सस्पेंस अर्जुन की हत्या से अलग वो चीज है जो फिल्म के टाइटल से जुड़ी हुई है. इंटरवल तक फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस है।

जूताकांड: ‘लो एंड ऑर्डर’ का दौर, अज्ञात पर FIR!

कमजोर कड़ी:-

इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि कलाकारों का अभिनय बहुत उम्दा नजर नहीं आता। हो सकता है कि कहानी में नाटकीयता बहुत कम होने की वजह से ऐसा है। बदला को अमिताभ बच्चन या तापसी पन्नू की बहुत बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद नहीं किया जाएगा।अमृता सिंह या दूसरे कलाकारों के काम अपनी जगह ठीक ठाक कहे जा सकते हैं।

JUBILEE POST इसको देता हैं 4 स्टार्स

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एज्यूर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. वहीं गौरी खान,सुनिर खेतरपाल और अक्साई पूरी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com