रांची। दो मुकाबलों में रोमांचक जीत दर्ज करने के टीम इंडिया शुक्रवार को माही के घर रांची में तीसरे वन डे में कंगारुओं के खिलाफ एक बार फिर जीत दर्ज करने उतरेगी। इससे पूर्व दो वन डे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर मौजूदा वन डे सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना रखी है। नागपुर वन डे में कोहली की टीम ने बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 116 रन की शतकीय पारी खेली थी। अगर टीम इंडिया शुक्रवार को माही के घर में जीत दर्ज करती है तो वह पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना लेगी।
रांची में अंतिम बार खेलते दिखेंगे माही
धोनी अपने घरेलू मैदान पर संभवत: आखिरी मैच खेलेंगे, माना जा रहा है माही विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आखिरी बार धोनी नीली जर्सी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते नजर आयेंगे। नागपुर और हैदराबाद वन-डे में टीम इंडिया ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कंगारुओं को धूल चटायी थी। इस दौरान माही ने गजब का प्रदर्शन किया था। कंगारुओं के खिलाफ भारत यहां जीतता है तो सीरीज भी उसके नाम हो जायेगी।
टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
पिछले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने धैर्य से प्रदर्शन किया था। नागपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने किसी तरह से मुकाबला अपने नाम किया था जबकि इससे पूर्व मुकाबले में टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए शुरुआत में चार विकेट अपने सस्ते में गवां दिया था लेकिन बाद में केदार जादव और माही ने टीम इंडिया को वापसी कराने का मौका दिया। दोनों ने मिलकर कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 26 अक्टूबर, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था, जहां भारत को 19 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस समय टीम इंडिया के कप्तान माही थे।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी भले ही मजबूत हो लेकिन कंगारुओं के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुछ खास नहीं रही है। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा शिखर धवन को एक बार फिर सबकी नजरे होंगी। हालांकि विराट ने दूसरे वन डे में शतक जड़ा है लेकिन रोहित और शिखर धवन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
टीमें (संभावित)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा