करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स की मल्टी स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ऑफिशियल मूवी लोगो सामने आया हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
हालही में महाशिवरात्रि के मौके पर ब्रह्मास्त्र की स्टारकास्ट ने कुंभ मेले में जाकर फिल्म के लोगो को रिवील किया। उन्होंने आकाश में ड्रोन की मदद से ब्रह्मास्त्र का लोगो बनाया था।
Still can’t get over this moment when #Brahmastra lit up the sky.Oh,and we are releasing official movie logo tomorrow. Stay tuned!#Kumbh2019@SrBachchan #RanbirKapoor @iamnagarjuna #AyanMukerji @karanjohar @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @FoxStarHindi @DharmaMovies @BrahmastraFilm pic.twitter.com/VHhkCrk4NZ
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 5, 2019
पूरे इवेंट को मेकर्स ने धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया था. अब बुधवार को आलिया भट्ट ने फिल्म का आधिकारिक लोगो शेयर किया है।
आलिया भट्ट अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है. लोगो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “सारे अस्त्रों का देवता- ब्रह्मास्त्र।
बता दें कि इस फिल्म को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के लीड रोल का नाम शिव और ईशा है।
Saare astron ka devta – #Brahmastra. Dekhiye iska official movie logo abhi! Releasing this #Christmas.@SrBachchan #RanbirKapoor @iamnagarjuna @roymouni #AyanMukerji @karanjohar @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @FoxStarHindi @DharmaMovies @BrahmastraFilm https://t.co/GAbKxp9QZ1 pic.twitter.com/4wFVr55C8G
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 6, 2019
फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है। ब्रह्मास्त्र एक सुपरनैचुरल रोमांटिक कहानी है।
आपको बतादें, ब्रह्मास्त्र में साउथ स्टार नागार्जुन और ‘गोल्ड’ स्टार मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा।
शादी के 2 महीने बाद पत्नी के साथ एम्स्टर्डम में पहुचें कॉमेडियन किंग, तस्वीर वायरल
फिल्म का भगवान शिव से खास कनेक्शन है। इसलिए ही इसके लोगो को महाशिवरात्रि का दिन रिवील किया गया था।