बॉलीवुड के गलियारों में कई अभिनेता हैं जो अपनी शादीशुदा लाइफ खत्म होने के बाद मौजूदा रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूरएक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का, जो अक्सर अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब चर्चा उनकी सगाई को लेकर हो रही है।
https://www.instagram.com/p/Bui-qvGBmF5/?utm_source=ig_embed
हाल ही में फरहान और शिबानी हॉलिडे इंजॉय करने मेक्सिको पहुंचे थे। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम वॉल पर इस हॉलिडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं। उनके साथ-साथ फैन्स ने भी इस हॉलिडे को उनकी तस्वीरों के जरिए काफी इंजॉय किया।
बता दें कि फरहान ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उनकी और शिबानी की उंगलियों की अंगूठियां नजर आ रही हैं। इसी तस्वीर को देखकर फैन्स ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि दोनों ने कहीं चुपके से लगाई तो नहीं कर ली है!
“फरहान और शिबानी के रिश्ते को 1 साल होने पर दोनों ने मेक्सिको हॉलिडे में इसका जश्न मनाया था। जिसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, ‘Three Six Five’ यानी 365 दिन पूरे”।
कृति सनोन ने ‘लुका चुप्पी’ की बड़ी ओपनिंग के लिए भगवान का किया शुक्रिया अदा
दोनों ने भले अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ भी न कहा हो, लेकिन इनकी तस्वीरें इनके रिश्ते के बारे में काफी कुछ बयां करती हैं।
कब हुआ था तलाक:-
2017 अप्रैल में फरहान ने अधुना से तलाक ले लिया और इसी के साथ उनकी 16 साल की शादीशुदा लाइफ का भी अंत हो गया। इस कपल की दो बेटियां शक्या और अकीरा हैं।
कोर्ट के फैसले के मुताबिक, दोनों बेटियों की कस्टडी मां के पास है, जबकि फरहान जब चाहें अपनी बेटियों से मिल सकते हैं।