नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारत ने जीत का परचम लहराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन इसके बाद वन डे में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए हैदराबाद में छह विकेट से पराजित कर पांच मैचों की वन डे सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। यह जीत इसलिए खास है कि क्योंकि टीम इंडिया विश्व कप की तैयारी में लगी हुई है।
माही का रोल सबसे ज्यादा अहम
विश्व कप में कौन से खिलाड़ी खेलेंगे इस शृंखला से भी तय हो जायेगा। विराट कोहली अंतिम 11 को लेकर भी थोड़ा चिंतित नजर आ रहे हैं लेकिन इस जीत से एक बार फिर साबित हो गया है कि विराट की टीम में माही का रोल सबसे ज्यादा अहम होने जा रहा है। माही ने एक बार फिर साबित किया है कि वह जब तक विकेट पर है तब तक मैच टीम इंडिया की पकड़ में है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाये।
जाधव और माही ने मैच का रूख पलट दिया
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 240 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को गवां देगी लेकिन जाधव और माही ने मैच का रूख पलट दिया। दोनों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की अहम साझेदारी कर डाली है।
इस मुकाबले में केदार जाधव और महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद रहते हुए क्रमश: 81 और 59 रनों की पारी खेली। जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, धौनी है तो मुमकिन है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में लगातार चौथा अर्धशतक।
Dhoni hai toh mumkin hai…..fourth consecutive 50s against Australia. Timed the run-chase to perfection. His kind of total…. #IndvAus
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 2, 2019
https://twitter.com/cricketaakash/status/1101873657469517824
Kedar has finished it in style. Is going to play a very crucial role in the World Cup. Good win this for India on a wicket which was not very easy to bat.
And always great to see Dhoni with his calmness being there at the end. #IndvAus— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 2, 2019
Great effort by the bowlers to restrict Australia to 236 first and mighty impressed with Kedar Jadhav for the composure he had in the chase along with the ever cool MS Dhoni. Very satisfying win and a good beginning to the ODI series for India #IndvAus
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 2, 2019
This is a very satisfying win for India because it was achieved without a defining performance from.the top order.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 2, 2019