पुलवामा में CRPF पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ आक्रोश भरा हुआ हैं। ऐसे में
बॉलीवुड में वर्षों से बड़ा नाम कमा रहे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया है।
FWICE और AICWA ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया।
बॉलीवुड के बाजीराव से यानि रणवीर सिंह से एक मीडिया इवेंट के दौरान पाक कलाकारों के बैन पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि खेल और कला को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
रणवीर ने कहा- “आर्टिस्ट और स्पोर्ट्समैन सैनिकों की तरह बलिदान नहीं देते और उनकी तरह स्थितियों का सामना भी नहीं करते। कला और खेल एक अलग क्षेत्र है और इसकी सीमाओं को अलग ही बनाए रखना चाहिए “।
‘मर्द को दर्द नहीं होता’ सामने आये फिल्म के तीन मजेदार पोस्टर्स
उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर किसी भी जवान की मां (घरवालों) को ऐसा लगता कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ नहीं जुड़ना चाहिए तो हमें इसे फॉलो करना चाहिए।
रणवीर ने अभिनंदन सच्चे हीरो हैं। जैसी परिस्थितियों का उन्होंने सामना किया है वैसा एक सच्चा हीरो ही कर सकता है। अभिनंदन का स्वागत करते हुए उन्होंने ट्विटर पर भी लिखा था कि आपकी वीरता सर आंखों पर, आप पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। जय हिंद।