हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज खत्म हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित कर सीरीज अपने नाम कर ली है लेकिन वन डे में टीम इंडिया अब कंगारुओं को हराने की तैयारी में है। इसी के तहत हैदराबाद में टीम इंडिया ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लग गया है।
दरअसल माही पांच वन डे सीरीज के लिए अभ्यास सत्र के दौरान शुक्रवार को चोटिल हो गए है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार माही अभ्यास सत्र के दौरान टीम के सहायक कर्मचारी राघवेंद्र द्वारा फेंकी गयी गेंद पकडऩे के दौरान धोनी की कलाई में चोट लग गई। दर्द के कारण धोनी बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जा सके। चोट कितनी गम्भीर है अभी इस बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है। उनकी गैर मौजूदगी में पंत को विकेटकीपिंग करते देखा गया है।
माना जा रहा है माही अगर पहले वन डे में नहीं खेलते हैं तो उनके बदले में पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैच में उतारा जायेंगा। 39 साल के माही विश्व कप की टीम के अहम सदस्य है। ऐसे में विराट कोहली उनको लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। उधर टीम प्रबधंन माही के न खेलने पर लोकेश राहुल और अंबति रायडू दोनों अंतिम एकादश में खेल सकते हैं।