Saturday - 2 November 2024 - 8:05 PM

2 साल तक छिपाई थी शादी अब बेबी बंप के साथ स्टनिंग लुक में आईं नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी की थी। इसको उन्होंने 2 साल तक छिपकर रखा था। हालही में एक इवेंट में सुरवीन चावला अपने बेबी बंप दिखाई दी।

प्रेग्नेंसी के में दौरान भी सुरवान स्टाइलिश लुक में नजर आई। ब्लू लॉन्ग ड्रेस में उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे ग्लैमरस लग रही हैं। उन्हें अक्सर इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में देखा जाता है।

ब्लू कलर सुरवीन  चावला चेहरे की रंगत को और निखार रहा है। इस ड्रेस में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। लॉन्ग इयरिंग्स सुरवीन के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री सुरवीन ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

Surveen Chawla

बेबी बंप के साथ पोज देते हुए एक्ट्रेस की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। वे अपने मदरहुड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

सुरवीन चावला ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा,

“जीवन में जो होना होता है, वह अपने समय पर घटित होता है। और अब यह इस पल में हो रहा है। हमारे खुशहाल जीवन में अब और भी खुशियां आने वाली है।”

अब चमत्कार होने वाला है. इस चमत्कार को जीवन कहते हैं. मेरे अंदर नया जीवन पल रहा है।

Surveen Chawla

सुरवीन ने एक इंटरव्यू में कहा था, प्रेग्नेंसी की सबसे अच्छी बात ये है कि हर कोई आपको स्पेशल फील कराता है। कुछ समय पहले सुरवीन का बेबी शावर फंक्शन हुआ था। इसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

UGC NET: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू, परीक्षा के पैटर्न में हुए ये बदलाव

सुरवीन ने एकता कपूर के शो ”कहीं तो होगा” से अपना करियर शुरू किया था। सीरियल में उन्होंने आमना शरीफ (कशिश) की बहन चारू का रोल निभाया था. इसके बाद उन्हें ”कसौटी जिंदगी की” में कास्ट किया गया। उन्होंने अनिल कपूर के शो 24 और वेब सीरीज ”हक से” में काम किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com