बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम पर तंज कसा है। बसपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को हास्यास्पद और देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा बताया है।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करेंगे। बीजेपी इसे दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस बता रही है। पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ दिल्ली प्रदेश कार्यालय से 12 बजे से संवाद का सिलसिला शुरू करेंगे।
मायावती की चिंता
मायावती ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को हास्यास्पद बताया है। साथ ही देश की सुरक्षा और देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है। इसके अलावा मायावती ने भारतीय वायुसेना के पायलट के पाकिस्तान के कब्जे में होने पर चिंता जताई है।
ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है वैसे में पीएम श्री मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2019
मायावती ने अपने पहले ट्वीट में कहा,
‘ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है वैसे में पीएम मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है’
पाकिस्तान का हवाई हमला सेना ने कल नाकाम कर दिया, यह बड़ी राहत की बात है। लेकिन देश का एक जाँबाज़ एयरफोर्स अफसर पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है, यह बड़ी चिन्ता की बात है। उस पायलट की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार को पूरा जी-जान लगा देने की ज़रूरत है तभी देश को चैन मिलेगाा।
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2019
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा
‘पाकिस्तान का हवाई हमला सेना ने कल नाकाम कर दिया, यह बड़ी राहत की बात है। लेकिन देश का एक जाँबाज़ एयरफोर्स अफसर पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है, यह बड़ी चिन्ता की बात है। उस पायलट की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार को पूरा जी-जान लगा देने की ज़रूरत है तभी देश को चैन मिलेगा।‘
बताते चले कि पीएम नरेंद्र मोदी मिशन 2019 के तहत ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम देश भर के 15 हजार स्थानों पर एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब एक करोड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ नमो (NaMo) ऐप के माध्यम से जुड़ेंगे। पार्टी ने दावा किया कि मोदी के संबोधन विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए 10 करोड़ लोगों पहुंचेगा।