Monday - 28 October 2024 - 12:41 AM

T-20 : कंगारू जोश में लेकिन TEAM INDIA पलटवार को तैयार

मुकाबला शाम सात बजे से

बेंगलुरु। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में Team India बुधवार को दूसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में शृंखला बराबर करने के लिए पूरा जोर लगा देगी। पहले टी-20 में कंगारुओं ने बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को तीन विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। टीम इंडिया ने पहले टी-20 में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद मैच में कई बार वापसी करने के बावजूद भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था।

भारत का T-20 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा

भारत का टी-20 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उसने अपनी पिछली 11 ट्वंटी-20 सीरीज में सिर्फ न्यूजीलैंड से हाल की ट्वंटी-20 सीरीज 1-2 से गंवायी थी। न्यूजीलैंड से पहले 10 टी-20 सीरीज में भारत ने जीत का डंका बजाया है। विशाखापत्तनम की हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना था कि बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी। अब उम्मीद है कि विराट की चेतावनी के बाद बल्लेबाज इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हो सकती है रनों की बारिश

पहले मुकाबले में बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और अंतिम मुकाबले में ढेरों रन बनने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पिछले कुछ वर्षों में धीमी हुई है लेकिन पहले मैच के विपरीत यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। जानकर कह रहे हैं कि इस पिच पर 180 रन बन सकते हैं। पिछली टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2017 में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 75 रन से हराया था।

ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने कहा

विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर दिख रहा है। हालांकि विकेट पर घास है लेकिन मैच से पूर्व इसे हटाने की बात कही जा रही है। विजाग की तुलना में बल्लेबाजी के अधिक अनुकूल होने की उम्मीद है।

कंगारुओं की तरफ से पैट कमिंस ने कहा

 पिछले कई सालों में पिच की प्रकृति में काफी बदलाव आया है।आईपीएल में यहां पर खेल चुके हैं।  विकेट धीमा है।

भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है लेकिन उसे इस मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा। विकेट अगर बल्लेबाजी के लिए अच्छा है तो रोहित शर्मा पर एक बार फिर सबकी नजर होगी।

इन खिलाडिय़ों पर होगी नजर

भारत

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय

ऑस्ट्रेलिया

एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जे. रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जांपा

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com