Thursday - 31 October 2024 - 4:43 AM

लड्डू के मेकर्स ने मूल लेखक को दिया उनका श्रेय और मांगी माफी

मुंबई। शार्ट फिल्म लड्डू को लेकर विवाद आख़िरकार टल गया है। फिल्म के निर्माता समीर और किशोर साधवानी ने मूल लेखक पंकज चतुर्वेदी को उनका श्रेय दे दिया है। निर्माताओं का कहना है कि यह सरासर लापरवाही का मामला है। समीर और किशोर ने बताया कि वे 2013 में लेखक पंकज चतुर्वेदी से मिले थे और उन्होंने कहानी की पटकथा उनके साथ साझा की थी। निर्माताओं ने हाल ही में लड्डू की पटकथा को आगे बढ़ाते हुए फिल्म को 31 जनवरी, 2019 को रिलीज़ कर दिया था।

2013 से 2019 तक निर्माताओं समार/किशोर और पंकज के बीच बातचीत के लम्बे अंतराल के कारण, मूल क्रेडिट अनजाने में छूट गया था लेकिन जैसे ही इस मुद्दे पर ध्यान गया, फ्राइडे फ़िल्मवर्क्स ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत समीर और किशोर को मूल लेखक पंकज चतुर्वेदी को श्रेय देने के लिए कहा। लड्डू बहु प्रभावी तरीके से अल्लाह और भगवान के बीच समानता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, धर्म के विषय पर आधारित है।

निर्देशक समीर और किशोर ने इस मुद्दे पर आगे आकर अपने विचार व्यक्त किए हैं, “हमारी तरफ़ से यह एक स्पष्ट लापरवाही का मामला है। हम 2013 में पंकज चतुर्वेदी से मिले थे, जब हमने उनसे स्क्रिप्ट सुनी थी तब हमें स्क्रिप्ट से प्यार हो गया था लेकिन उसके बाद पंकज से मिलने का मौका नहीं मिला। हाल ही में हमने इस स्क्रिप्ट पर फिर से विचार किया और इसे बनाने के बारे में सोचा। लंबे अंतराल के कारण, दुर्भाग्यवश, इस पर काम करने के दौरान पंकज को लूप में रखने का एहसास नहीं हुआ। हम पंकज को उनका श्रेय देते हुए बेहद खुश हैं और हमें इस बात का अफ़सोस है कि हमसे अनजाने में मूल लेखक के रूप में क्रेडिट सूची में उनका नाम छूट गया। हम फ्राइडे फ़िल्मवर्क्स से भी क्षमा मांगते हैं, क्योंकि उन्हें बिना किसी गलती के विवाद में घसीटा गया। उनसे मिले समर्थन के लिए उनका शुक्रिया”।

फ्राइडे फिल्मवर्क्स के बिजनेस हेड देवेंद्र देशपांडे ने कहा है कि,“हम एक कंटेंट कंपनी के रूप में उन्हें यह श्रेय देने में गर्व महसूस करते हैं, क्योंकि यह बकाया था और जैसे ही हमें पता चला कि कुछ घटना घटी है, हम इसे ठीक करने के लिए इसकी हर तह तक चले गए। लेखक एक अत्यंत प्रतिभाशाली व्यक्ति होते है और सभी क्रेडिट के हकदार हैं।”

पंकज चतुर्वेदी ने कहा, “वास्तव में खुश हूं कि फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने तुरंत इस मामले की पड़ताल की और उसे ठीक किया। इस मामले को कुरूप रूप लेता देखना शर्मनाक था। कभी ऐसा करने का इरादा नहीं है।”  

शार्ट फिल्म लड्डू के निर्माताओं द्वारा इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देने के बाद, ऐसा लगता है कि विवाद टल गया है। फिल्म के मूल लेखक पंकज चतुर्वेदी फ्राइडे फ़िल्मवर्क्स द्वारा लिए गए त्वरित एक्शन से काफ़ी खुश है।

https://www.jubileepost.in

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com