Saturday - 2 November 2024 - 3:20 PM

BJP को हराने के लिए राहुल ने तैयार की अपनी टीम, राज बब्बर पर अब भी भरोसा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी सारी ताकते झोंक दी है। बीजेपी मोदी के सहारे दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है तो कांग्रेस राहुल गांधी के धुंआधार प्रचार की बदौलत अपनी खोई हुई साख को वापस पाने के लिए लड़ाई लड़ रही है। उधर यूपी फतह करने के लिए राहुल गांधी ने नया प्लान तैयार किया है। कांग्रेस को इस बात का इल्म है कि अगर दिल्ली का सत्ता हासिल करनी है तो यूपी को जीतना होगा। इस वजह से राहुल गांधी यूपी को लेकर ज्यादा चौंकाने है। उन्होंने इसी के तहत प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है जबकि मध्य प्रदेश में जीत के हीरो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे अनुभवी को यूपी में अहम जिम्मेदारी दी है। राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ मिलकर नया प्लान तैयार किया है।

राहुल गाधी ने छह समितियों की गठन किया है, इन समितियों में कुल 92 सदस्य हैं। इसमे चुनाव प्रचार समिति, प्रचार अभियान समिति, चुनाव रणनीति समन्वय समिति, घोषणा पत्र समिति, मीडिया एवं प्रचार समिति अहम है। इस कमेटी का चेयरमैन राशिद आल्वी को बनाया गया है जबकि चुनाव समिति का अध्यक्ष राज बब्बर को बनाया गया है। इससे पहले राज बब्बर को लेकर खबर आ रही थी उनको यूपी से हटा दिया जायेगा लेकिन राहुल गांधी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। इस कमिटी में श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद, आरपीएन सिंह, संजय सिंह, जितिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी, प्रदीप माथुर, पुनिया,अजय कुमार लल्लू निर्मल खत्री, अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान मसूद और ललितेश पति त्रिपाठी को इस कमेटी में शामिल किया गया है।

https://www.jubileepost.in

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com