कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में देश भर से जुटे छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए.
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘शिक्षा: दशा और दिशा’ नाम के इस प्रोग्राम में छात्रों के बीच जींस, टीशर्ट और हाफ जैकेट में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा,
‘अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम इन जवानों को शहीद का दर्जा देंगे.’
इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा, ‘आज विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर एक संगठन की विचारधारा के लोग बैठाए जा रहे हैं.
वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली उनका औजार बन जाए. उनको ग्लोबल विजन और छात्रों के हित का ख्याल नहीं है. यह देश के छात्रों का अपमान है.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘जब मैं कहता हूं कि सरकार को शिक्षा के लिए मदद करना चाहिए, तो इसका मतलब है कि बैंक कर्ज को आसान बनाना, छात्रवृत्ति, अधिक विश्वविद्यालयों को जोड़ना, नामांकन को आगे बढ़ाना. अगर आप इनके आंकड़ों को देखें, तो बीजेपी राज में इनमें गिरावट आई है.’