प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा एक साथ चुनाव लडऩे की तैयारी में है। इतना ही नहीं कई मौकों पर अखिलेश ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है लेकिन कुछ मामलों में अखिलेश मोदी की तारीफ भी करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रयागराज में शहीद जवान महेश यादव के परिवार वालों से मिलने पहुंचते थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान को जवाब दे।
उन्होंने शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर शहीद जवान महेश यादव के मेजा तहसील स्थित घर पहुंचकर उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखिलेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान को करारा जवाब दें, पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए, ताकि आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सके। अखिलेश ने योगी सरकार से मांग की है कि शहीद परिवार को एक करोड़ मिले। इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि सपा शहीद परिवार के साथ है।