लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत देश के 12 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में योजना की पहली किस्त के रूप में 25,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही यह सीधी मदद बीजेपी के बड़े दांव के तौर पर देखी जा रही है. बता दें कि इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल 6,000 रूपये दी जाने हैं, जिसमें करीब 75,000 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है.
माना जा रहा है कि पिछले पांच राज्यों में हुए चुनाव और उनके परिणाम के बाद मोदी सरकार किसानों को खुश करने के लिए यह योजना लाई है. दरअसल पांच राज्यों में हुए चुनाव में तीन में कांग्रेस की जीत हुई थी. वहीँ इन चुनावों से पहले मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ किसानों का गुस्सा भी देखने को मिला था. जिसके बाद से ही बीजेपी आलाकमान के लिए नाराज किसानों को अपने पक्ष में करना प्रमुख विषय रहा है. ऐसे में ‘प्रधानमंत्री किसान निधि योजना’ द्वारा किसानों को सीधा लाभ दिए जाने से बीजेपी को लाभ हो सकता है.
World Cup Cricket : भारत-पाक मैच को लेकर थरूर के मुंह से ये क्या निकल गया
तेलंगाना में चल रही रैत बंधु योजना
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की ही तरह तेलंगाना में पहले से ही रैत बंधु योजना चल रही है. जिसके तहत किसानों को हर साल प्रति एकड़ दो किस्तों में 5,000 रुपये की रकम दी जाती है.