लम्बे अरसे से एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच मेट्रो शुरू होने का इंतजार कर रहे लखनऊ के लोगों के लिए इस रूट पर 27 फरवरी को मेट्रो के दरवाजे खुल सकते हैं। उम्मीद है कि इस बहुप्रतीक्षित प्रॉजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कर सकते हैं और उनके संभावित आगमन के लिए गुपचुप तैयारी भी शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री इस दौरान लखनऊ भी आ सकते हैं। इसकी अंतिम रूपरेखा 24 या 25 फरवरी को तय होगी। प्रधानमंत्री यदि लखनऊ आते हैं तो वह मेट्रो के अलावा कुकरैल पुल और पकरी पुल का भी उद्घाटन कर सकते हैं।
कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम ने बुधवार से पूरे रूट का निरीक्षण शुरू कर दिया है। एलएमआरसी के चेयरमैन और आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी बुधवार को मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया, जिसे प्रधानमंत्री के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।
स्टेशनों की संरचना और आर्ट वर्क
आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक कमर्शल रन की तैयारी के निरीक्षण के दौरान स्टेशनों की संरचना और आर्ट वर्क की तारीफ की। निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने गोमतीनगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय में बैठक कर बाकी तैयारियों की जानकारी ली और एलएमआरसी टीम को समय सीमा में काम पूरा करने के लिए बधाई दी। इस दौरान एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम कॉरिडोर का निरीक्षण कर रही है। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद एलएमआरसी कमर्शल रन शुरू कर देगी।
https://www.jubileepost.in