प्रयागराज कुंभ मेले में कई सेलिब्रिटीज नजर आये, ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी वहां पहुंचीं, उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर लोगों को एक अनोखा मैसेज दिया।
प्रीति जिंटा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो एक गाय की डमी के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में गंगा सफाई का मैसेज देते हुए प्रीति जिंटा गाय की डमी से पूछती हैं कि आप क्या खाते हो।
इस पर गाय की डमी से प्लास्टिक का थैला गिरता। प्रीति जिंटा यह देखकर कहती हैं कि गंगा में लोग बहुत प्लास्टिक फेंकते हैं, इसे रोकना जरूरी है।
https://www.instagram.com/p/BuD55NsATi0/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो को प्रीति जिंटा ने शेयर करने के साथ-साथ एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, “राम तेरी गंगा मैली हो गई। प्रयागराज कुंभ मेले में मेरा आखिरी दिन. हमने यह वीडियो बनाया है, हमें यह आशा है कि गंगा सफाई अभियान में लोगों को यह वीडियो प्रेरित करेगा.” इस वीडियो में प्रीति जिंटा के साथ साधु और कुछ विदेशी मेहमान भी दिख रहे हैं।
क्रिकेट की पिच नहीं यहां भी हिट है ये तेज गेंदबाज
प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वह अपने वीडियो और तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।
प्रीति जिंटा हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ मे सन्नी देओल के अपोजिट नजर आई थीं। इस फिल्म में सनी देओल ने ‘डॉन भैयाजी’ की भूमिका निभाई थीं सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल आएंगी भी नजर आई थीं। प्रीति जिंटा अब फिल्मों में उतनी सक्रिय नहीं हैं।