Tuesday - 29 October 2024 - 3:47 AM

58 साल बाद होगी वर्किंग कमेटी की बैठक

इस बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में होना तय किया गया है.

अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस पार्टी प्लानिंग और स्ट्रेटजी बनाने में जुटी हुई है। इसी स्ट्रेटजी के तहत इस बार फरवरी के आखिर में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक दिल्ली में नहीं बल्कि गुजरात में आयोजित की जाएगी।

वर्किंग कमेटी कि ये बैठक 26 फरवरी को अहमदाबाद में रखी गई है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत सभी कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।

बता दें कि 58 साल बाद गुजरात में वर्किंग कमेटी कि बैठक आयोजित की जा रही है। इसे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 1902, 1921 और 1961 में गुजरात में ही आयोजित की गई थी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात के धरमपुर से अपना चुनावी अभियान शुरू कर चुके हैं। यहां का लाल डूंगरी गांव कांग्रेस के लिए काफी अहम है क्योंकि इसी गांव से साल 1980 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दादी इंदिरा, 1984 में पिता राजीव गांधी और 2004 में मां सोनिया गांधी ने भी अपना चुनावी अभियान शुरू किया था।

कांग्रेस नेता का मानना है कि गुजरात में सीडब्ल्यूसी की बैठक होने से गुजरात में काफी ज्यादा जोश मिलेगा। वहीं, गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गृह राज्य है। ऐसे में कांग्रेस की ये बैठक पार्टी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के लिए जोश भरने में काफी कारगर साबित होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com