मुंबई।पिछले साल बॉलीवुड में कई बड़े सितारों ने शादियां की जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी सुर्खियों में रही थी तो इन दिनों दीपिका पादुकोण के एक्स ब्वाय फ्रेंड निहार पांड्या की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले निहार जो एक समय पर दीपिका पादुकोण के प्यार में पागल थे, फेमस सिंगर नीति मोहन के साथ 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी का समारोह 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे की दोपहर में मेहंदी से शुरू होगा। नीति और निहार की शादी ताज फलकनुमा पैलेस में होगी जो हैदराबाद के निजाम का महल है।
बता दें कि निहार का बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण से उनके संघर्ष के दिनों में अफेयर रहा था, हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला था। निहार के अलावा उस समय दीपिका का नाम युवराज सिंह और धोनी से भी जुड़ा था। दीपिका ने बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया और आज हिन्दी सिनेमा की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं, लेकिन निहार सफलता हासिल नहीं कर पाये। निहार ने इसी साल मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से अपना फिल्मी करियर शुरू किया है। इस फिल्म में निहार ने प्राण सुख यादव का किरदार निभाया हैं, जिसे काफी सराहा जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों निति निहार और बहनों के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं जहां उन्होंने अपनी शादी का जिक्र किया और अपने रिश्ते से जुड़ी कई बाते भी साझा की। वहीं, कुछ दिनों पहले नीति अपनी बहनों और करीबी दोस्तों के साथ गोवा में बैचलर पार्टी मनाती नजर आई थीं। खबर है कि गायिका हर्षदीप कौर नीति और निहार की शादी के एक समारोह में प्रस्तुति दे सकती हैं।https://www.jubileepost.in