जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। अक्षय तृतीया के मौके पर भारत में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 22 अप्रैल 2025 को 10 ग्राम सोना ₹1,00,000 के आंकड़े को पार कर गया। मांग बढ़ने, शादी के सीजन और बीते दो सालों में शानदार रिटर्न की वजह से सोने में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है।
2 सालों में 25% तक का रिटर्न
जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया (GJC) के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने बताया कि 2023 में अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत ₹58,000 थी, जबकि 2024 में यह ₹72,000 तक पहुंच गई। दो सालों में सोने ने 20-25% तक का सालाना रिटर्न दिया है, जो इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बना रहा है।
दोहरी डिमांड से ज्वैलर्स खुश
पीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने बताया कि शादी और अक्षय तृतीया के संयोग से सोने की मांग में उछाल आया है। इस दौरान हल्के वजन वाले गहनों और स्टड ज्वेलरी की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। ग्राहक पुराने गहनों को एक्सचेंज करके नए गहनों में निवेश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, यहां करें फटाफट चेक
क्या गिर सकती हैं सोने की कीमतें?
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि बीते साल अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने लगभग 32% का रिटर्न दिया है। हालांकि, आने वाले महीनों में ₹86,000-₹87,000 प्रति 10 ग्राम तक कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि सोना सिर्फ पारंपरिक और सांस्कृतिक जरूरतों के लिए खरीदें, क्योंकि अब रिटर्न 6-7% के बीच सीमित रह सकता है।