Tuesday - 29 April 2025 - 5:16 PM

महंगी छुट्टियों का भी देना होगा हिसाब! ITR फॉर्म में बदलाव की तैयारी

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: अगर आप छुट्टियों में लाखों रुपये खर्च करते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में अपनी आय कम दिखाते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। सरकार अब ITR फॉर्म में बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे आपकी लक्ज़री हॉलिडे, महंगे खर्च और छूट का पूरा हिसाब देना पड़ सकता है

आलीशान जीवनशैली पर नजर रखने की तैयारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ (CBDT) ITR फॉर्म को इस तरह अपडेट कर रहा है कि टैक्सपेयर्स द्वारा की गई भारी खर्च की जानकारी भी दर्ज की जा सके। इसका मकसद ऐसे लोगों की पहचान करना है जो अपनी कमाई छुपाते हैं, लेकिन खर्च खुलेआम करते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नए फॉर्म इस तरह डिजाइन किए जाएंगे कि वे भरने में आसान हों, लेकिन टैक्स चोरी करना मुश्किल हो जाए। यह कदम टैक्स पारदर्शिता को बढ़ावा देने और फर्जी छूट के दावों पर रोक लगाने के लिए उठाया जा रहा है।

इन जानकारियों का देना पड़ सकता है विवरण

  • महंगे हॉलिडे ट्रिप का खर्च

  • लक्जरी प्रॉपर्टी या गाड़ी की खरीदारी

  • बड़े ट्रांजैक्शन्स जिनका हिसाब नहीं मिला

  • अतिरिक्त छूट या रियायतों की जानकारी

AIS और TCS में भी बदलाव

सरकार सिर्फ ITR फॉर्म ही नहीं, बल्कि Annual Information Statement (AIS) और Tax Collected at Source (TCS) के ढांचे में भी बदलाव करने जा रही है। AIS में टैक्सपेयर्स की पूरी फाइनेंशियल एक्टिविटी का डेटा होता है—जैसे डिविडेंड, ब्याज, शेयर बाजार से कमाई आदि। वहीं, TCS का दायरा बढ़ाकर अब लक्जरी आइटम की खरीदारी तक कर दिया गया है, ताकि इनकम से मेल न खाने वाले खर्चों की पहचान हो सके।

ये भी पढ़ें-पहलगाम के खून के छींटें नेपाल तक

कब से लागू होंगे नए फॉर्म?

CBDT अधिकारियों का कहना है कि ITR फॉर्म में पूर्ण बदलाव अगले फाइनेंशियल ईयर से होंगे, लेकिन कुछ बदलाव इसी साल के असेसमेंट ईयर में लागू किए जा सकते हैं। जल्द ही इन फॉर्म्स को जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com