Tuesday - 29 April 2025 - 12:44 PM

प्रयागराज में बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नैनी स्थित एडीए कॉलोनी में अज्ञात हमलावरों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव और उनकी 60 वर्षीय पत्नी मीना श्रीवास्तव के रूप में हुई है। दोनों घर में अकेले रहते थे।

गला रेतकर और चाकुओं से किया हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, जो कि एफसीआई के रिटायर्ड अधिकारी थे, का हमलावरों ने गला रेत दिया, जबकि उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव को चाकुओं से गोद डाला गया। वारदात के बाद आरोपी घर के दोनों कमरों और मुख्य द्वार पर ताला लगाकर फरार हो गए। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी।

पुलिस ने तोड़ा ताला

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई। अंदर दोनों कमरे भी बंद मिले। जब पुलिस ने कमरों के ताले तोड़े तो अलग-अलग कमरों में दंपत्ति के खून से लथपथ शव मिले। अरुण श्रीवास्तव मौके पर ही दम तोड़ चुके थे, जबकि मीना श्रीवास्तव ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।

हिरासत में लिए गए 3 संदिग्ध

मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने एक बिजली मिस्त्री और घर में काम करने वाले दो नौकरों को हिरासत में लिया है। तीनों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

CCTV फुटेज से मिले सुराग

पुलिस ने कॉलोनी की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति काले कपड़ों में और लाल गमछे से चेहरा ढके हुए दिखाई दिया है। वह हल्का लंगड़ाकर चलते हुए नजर आया है। पुलिस अधिकारियों का प्राथमिक आकलन है कि हत्या लूट के इरादे से की गई है।

ये भी पढ़ें-क्या भारतीय समाज एक फासिस्ट त्रासदी की ओर बढ़ रहा है?

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यमुना नगर के डीसीपी विवेक ने बताया कि पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com