Monday - 28 April 2025 - 9:39 PM

‘मैं ऊपर जिपलाइन पर था, नीचे गोलियां बरसा रहे थे आतंकी…’,देखें-कयामत का VIDEO

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। लोकल आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया जा रहा है और एक विस्तृत सूची बनाकर उन्हें धर पकड़ने की कोशिश तेज कर दी गई है।

इसी बीच, बैसरन घाटी में हुए हमले का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बेहद खौफनाक है। वीडियो में आतंकियों को टूरिस्ट्स पर अंधाधुंध फायरिंग करते देखा जा सकता है। गोलियों की आवाज सुनते ही पर्यटक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते और छिपते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में एक हैरान कर देने वाला दृश्य भी सामने आया है, जहां एक शख्स ज़िपलाइनिंग कर रहा है, उसे नीचे हो रहे इस आतंकी हमले की भनक तक नहीं लगती। पहलगाम हमले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच चिंता और आक्रोश दोनों बढ़ा दिया है।

https://x.com/govindprataps12/status/1916836345386766650

 

ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें-UP : CM की मॉनिटरिंग का बड़ा असर, सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा

53 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत ज़िपलाइन ऑपरेटर के “अल्लाह हू अकबर” (ईश्वर महान है) का नारा लगाने से होती है, जिसके बाद वह व्यक्ति को ज़िपलाइन पर भेजता है। शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखाई देता है, लेकिन जैसे-जैसे वह आगे बढ़ता है, लोग भागते हुए नजर आने लगते हैं। उस समय बैसरन घाटी में 100 से अधिक लोग मौजूद थे। भगदड़ के दौरान एक पर्यटक गिर भी पड़ा, जो अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहा था। ज़िपलाइन पर सवार ऋषि भट्ट ने कहा कि वह इसलिए बच पाए क्योंकि उसी वक्त वह राइड ले रहे थे। भट्ट ने CNN-News18 से बातचीत में कहा, “जब मैंने ज़िपलाइन ली, तो एक व्यक्ति ने ‘अल्लाह हू अकबर’ कहा और अपना सिर बाएं-दाएं घुमाया, फिर उन्हीं दिशाओं से फायरिंग शुरू हो गई।”

https://twitter.com/govindprataps12/status/1916836345386766650

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com