जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव फिलहाल टालने का फैसला किया है। पार्टी की शीर्ष इकाई ने निर्णय लिया है कि अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। पहले मई 2025 में चुनाव कराने की योजना थी, लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जेपी नड्डा फिलहाल बने रहेंगे अध्यक्ष
सूत्रों के अनुसार, मौजूदा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) अपने पद पर बने रहेंगे। नड्डा वर्ष 2020 से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। 2019 में अमित शाह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया निर्णय
बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पैदा हुए संवेदनशील हालात के मद्देनज़र पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। फिलहाल, बीजेपी का पूरा ध्यान देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में आतंकवादियों को “मिट्टी में मिलाने” की चेतावनी दी थी।
बीजेपी में नया अध्यक्ष कौन? अटकलें जारी
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हैं। पिछले छह महीनों में मीडिया में कई संभावित नाम सामने आए हैं, लेकिन अंतिम निर्णय चुनाव के बाद ही स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: सरकार से की ये मांग
बीजेपी का संविधान और अध्यक्ष पद का चुनाव
बीजेपी के संविधान के अनुसार, राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाता है। पार्टी के गठन के बाद से अब तक अधिकांश अध्यक्षों का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी और तब से यह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करती आ रही है।