जुबिली स्पेशल डेस्क
0, 15, 2, 2, 21, 63, 3, 0 और 4 ये आंकड़े किसी युवा या नए खिलाड़ी के नहीं, बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर पंत पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। इससे पहले घरेलू मैदान इकाना में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।
इस तरह आईपीएल 2025 में छठी बार वो दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे। इसके साथ ही पंत इस सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। 18वें सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी।

ऋषभ पंत के 1 रन की कीमत कितनी है?
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का लगातार खराब प्रदर्शन लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की जेब पर भारी पड़ता दिख रहा है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, पंत का एक रन लखनऊ फ्रेंचाइज़ी को करीब 25.50 लाख रुपये का पड़ रहा है।
यह आंकड़ा केवल पंत के LSG के लिए अब तक किए गए प्रदर्शन और उनकी सैलरी को ध्यान में रखकर निकाला गया है। इसमें उनकी कुल आय, वेतन से जुड़े बोनस या अन्य स्रोतों से होने वाली आमदनी शामिल नहीं है। अब सबकी नजर इस पर है कि आने वाले मैचों में पंत किस तरह से वापसी करते हैं और अपनी कीमत को सही ठहराते हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत
पंत के एक-एक रन की कीमत (10 मैचों के बाद)
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अब तक 10 मैच खेले हैं। हालांकि, उनके द्वारा बनाए गए कुल रनों की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए, हम विभिन्न रन संभावनाओं के आधार पर प्रति रन कीमत का अनुमान लगा सकते हैं:
यदि पंत ने 300 रन बनाए हैं
- प्रति रन कीमत: ₹27,00,00,000 ÷ 300 = ₹9,00,000 प्रति रन
- यदि पंत ने 400 रन बनाए हैं:
प्रति रन कीमत: ₹27,00,00,000 ÷ 400 = ₹6,75,000 प्रति रन - यदि पंत ने 500 रन बनाए हैं:
प्रति रन कीमत: ₹27,00,00,000 ÷ 500 = ₹5,40,000 प्रति रन
इन अनुमानों के आधार पर, पंत के एक-एक रन की कीमत ₹5.4 लाख से ₹9 लाख के बीच हो सकती है, जो उनके कुल रन और मैचों की संख्या पर निर्भर करती है। यह आंकड़ा आईपीएल में खिलाड़ियों की बढ़ती कीमत और उनके प्रदर्शन के महत्व को दर्शाता है।