जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे। हालांकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन यह मुकाबला प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका था। चेन्नई के घरेलू मैदान एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मैच में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और लगातार मिल रही हारों के चलते टीम अंक तालिका में अंतिम पायदान पर पहुंच गई है। इस हार ने न सिर्फ टीम और फैंस को निराश किया, बल्कि मैदान में मौजूद चेन्नई की समर्थक और जानी-मानी अभिनेत्री श्रुति हासन को भी भावुक कर दिया।
श्रुति हासन अपने पूरे परिवार के साथ चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला देखने पहुंची थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम और महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह टीम की जर्सी पहने उत्साहित नजर आ रही थीं। लेकिन जैसे-जैसे मैच चेन्नई की पकड़ से फिसला, श्रुति की आंखों से आंसू छलक पड़े। स्टेडियम में ही वह बेहद भावुक हो गईं और रोने लगीं।
https://twitter.com/PanIndiaReview/status/1915827490926563614
ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा
वहीं, महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन भी इस मैच में कुछ खास नहीं रहा। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हार के बाद निराश नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और टीम की गिरती स्थिति पर चिंता जता रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के इस खराब प्रदर्शन के बावजूद, धोनी और टीम के प्रति फैन्स का प्यार और समर्थन कम नहीं हुआ है। श्रुति हासन की भावनात्मक प्रतिक्रिया भी इस बात का उदाहरण है कि टीम के प्रशंसकों के लिए यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है।