Wednesday - 23 April 2025 - 4:38 PM

पहलगाम आतंकी हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस घटना को “देश की अखंडता और एकता पर कायराना हमला” बताया है।

सोशल मीडिया पर व्यक्त की संवेदना

खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की खबर से गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है।”उन्होंने आगे कहा कि आतंकी कभी भी इंसान नहीं हो सकते जो निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हमला करते हैं।

छत्तीसिंहपुरा हमले की याद दिलाई

खरगे ने साल 2000 के छत्तीसिंहपुरा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि “25 साल बाद इतनी बड़ी आतंकी घटना ने एक बार फिर देश को झकझोर दिया है।”खरगे ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य वरिष्ठ नेताओं से देर रात इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि पीड़ितों को न्याय दिलाने का है।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज

खरगे ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस हमले पर गहन चर्चा की जाएगी।

पीड़ितों की मदद की अपील

उन्होंने बताया कि इस हमले में कर्नाटक के पर्यटक मंजूनाथ राव और भारत भूषण की मौत हुई, जबकि कर्नाटक से आए 200 पर्यटकों को सुरक्षित वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए कर्नाटक सरकार ने मंत्री संतोष लाड को जम्मू-कश्मीर भेजा है।

ये भी पढ़ें-शुभम द्विवेदी के बलिदान को नमन, CM ने पिता से की बात

“मुंहतोड़ जवाब दे सरकार”

खरगे ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और भारत सरकार को चाहिए कि आतंकियों को हर हाल में ढूंढ निकाले और करारा जवाब दे। उन्होंने कहा कि”ये सिर्फ हमला नहीं, जम्मू-कश्मीर की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था पर भी वार है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com