Wednesday - 23 April 2025 - 3:12 PM

पहलगाम आतंकी हमले पर ‘थैंक यू पाकिस्तान’ लिखने वाला मोहम्मद नौशाद गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क 

बोकारो: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर ‘थैंक यू पाकिस्तान’ लिखने वाले युवक मोहम्मद नौशाद को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मिल्लत नगर निवासी मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है, जो मोहम्मद मुश्ताक का बेटा है।

पुलिस के अनुसार, नौशाद ने आतंकी हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उसने लिखा, “Thank You Pakistan, Allah bless you always, Ameen Ameen”, साथ ही लश्कर-ए-तैयबा का भी समर्थन किया। पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नौशाद को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

पहलगाम हमले: देशभर में विरोध प्रदर्शन

मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घास मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, जिनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस जघन्य हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। दिल्ली, मुंबई, जम्मू, पहलगाम समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले में 28 की मौत: कौन-कौन देश भारत के समर्थन में…

अमित शाह ने पहलगाम घटनास्थल का किया दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बैसरन क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com