Wednesday - 23 April 2025 - 2:59 PM

पहलगाम आतंकी हमले में 28 की मौत: कौन-कौन देश भारत के समर्थन में…

जुबल न्यूज डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अनंतनाग जिले के बैसरन मैदान में हुए इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हमले के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा, जांच तेज़

हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने का फैसला लिया। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से तुरंत बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

अमेरिका, रूस, यूरोप सहित कई देशों का समर्थन

इस जघन्य हमले के बाद दुनिया भर से भारत को समर्थन मिला है।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को कॉल कर शोक जताया और कहा कि “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है।”

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे “क्रूर और अमानवीय हमला” बताया और आतंक के खिलाफ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

  • इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी हमले की कड़ी निंदा की और भारत के साथ खड़े रहने की बात कही।

आतंकियों का उद्देश्य: पर्यटकों को निशाना बनाना

जांच एजेंसियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों का मकसद विदेशी पर्यटकों को भी निशाना बनाना था। हमले को 6 आतंकियों ने अंजाम दिया, जो सेना की ड्रेस में थे। एनआईए ने जांच शुरू कर दी है और 3 आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमला: हमलावरों के स्केच जारी, हथियारबंद तस्वीर भी सामने आई

सरकार का मुआवज़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, गंभीर घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com