Wednesday - 23 April 2025 - 1:17 PM

पहलगाम आतंकी हमला: हमलावरों के स्केच जारी, हथियारबंद तस्वीर भी सामने आई

जुबिली न्यूज डेस्क 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसारन इलाके में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों ने तेज़ी से कार्रवाई शुरू कर दी है। राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर पहलगाम के जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

तीन आतंकियों के स्केच जारी

जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनका नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताया गया है। इनमें से दो आतंकी स्थानीय निवासी हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हमलावर भारतीय सेना की ड्रेस पहनकर पहलगाम पहुंचे थे। चश्मदीदों के बयान के आधार पर स्केच तैयार किए गए हैं।

इस बीच एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें कथित आतंकी हथियारों से लैस दिखाई दे रहे हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार, ये आतंकी मुजफ्फराबाद और कराची से लगातार संपर्क में थे। इस हमले में विदेशी पर्यटकों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।

NIA की टीम श्रीनगर पहुंची, जांच शुरू

इस आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। NIA की एक विशेष टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है, और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर डिटेल इन्वेस्टिगेशन कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि इस हमले को TRF (द रजिस्टेंट फ्रंट) ने अंजाम दिया है, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मोर्चा है।

अमित शाह ने कहा- “भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा”

घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर और फिर पहलगाम पहुंचे। घटनास्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा:”भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

मृतकों को ₹10 लाख, घायलों को ₹2 लाख

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले में मारे गए नागरिकों के परिजनों को ₹10 लाख की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

  • गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख

  • मामूली घायलों को ₹1 लाख

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “कोई भी मुआवजा किसी की जान का बदला नहीं हो सकता, लेकिन सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।”

ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर उठे सवाल

6 आतंकियों ने अंजाम दी वारदात

मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे पहलगाम के बैसारन क्षेत्र में, जिसे अक्सर “मिनी स्विट्जरलैंड” कहा जाता है, 6 आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई, और दर्जनों घायल हुए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com