लखनऊ। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार हैंडबॉल चैंपियनशिप में चीयरलीडर्स की चमक और भव्य उद्घाटन समारोह के साथ अम्बेडकरनगर में शुरू हुई 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत के साथ नॉकआउट दौर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
चैंपियनशिप के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश ने अपने दूसरे लीग मुकाबले में मध्य प्रदेश को एकतरफा अंदाज़ में 33-17 से शिकस्त दी। मुकाबले में मनीष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 10 गोल दागे। शुभम और शुभम चौहान ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 9-9 गोल किए, जबकि डेविड और मनीष यादव ने 4-4 बार गेंद को नेट में पहुंचाया। मध्यांतर तक उत्तर प्रदेश की टीम 14-5 की मज़बूत बढ़त बना चुकी थी।

इससे पूर्व अपने पहले लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 30-15 से हराया था। उस मुकाबले में भी यूपी की टीम ने आक्रामक शुरुआत की और हॉफ टाइम तक 20-6 की निर्णायक बढ़त ले ली थी। मनीष यादव और डेविड ने इस मैच में 7-7 गोल किए, जबकि शुभम ने 6, सोनू चौहान ने 3 और मयंक व रजनीश ने 2-2 गोल दागे।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और खेल को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से पहली बार चैंपियनशिप में चीयरलीडर्स का प्रयोग किया गया है, जिसने आयोजन को अलग ही ऊर्जा दी है। उत्तर प्रदेश की जीत पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने भी हर्ष जताया और बताया कि उत्तर प्रदेश अब अपने तीसरे व अंतिम लीग मैच में मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा।