जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति जे.डी. वेंस (J.D. Vance) अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचे। टैरिफ वार और व्यापारिक रिश्तों की पृष्ठभूमि में यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। लेकिन एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा चर्चा उनके बच्चों के भारतीय परिधान को लेकर रही, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
मुख्य बातें
-
राष्ट्रपति वेंस का भारत में पहला आधिकारिक दौरा
-
पालम एयरपोर्ट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत
-
वेंस के बच्चे भारतीय पारंपरिक कपड़ों में नजर आए
-
वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं
-
आज शाम पीएम मोदी और वेंस के बीच द्विपक्षीय बैठक
-
टैरिफ वार, ट्रेड एग्रीमेंट, रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा
भारतीय लुक में वेंस के बच्चों ने लूटी महफिल
जैसे ही वेंस का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा, उनका स्वागत पारंपरिक अंदाज में हुआ। लेकिन जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा, वह था – वेंस के बच्चे।
-
दोनों बेटे कुर्ता-पायजामा में नजर आए
-
बेटी ने पहना अनारकली स्टाइल सूट और कढ़ाईदार जैकेट
-
बेटी को उतरने में तकलीफ हुई तो खुद वेंस ने उसे गोद में उठाकर उतारा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बच्चों से गर्मजोशी से मुलाकात की और सबसे बड़े बेटे के साथ कुछ देर बातचीत भी की।
भारतीयों से गहरा जुड़ाव
जे.डी. वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। इस मौके पर वे रेड मैक्सी ड्रेस और व्हाइट ब्लेजर में नजर आईं। उनका स्टाइलिश भारतीय टच लोगों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
टैरिफ वार के बीच भारत यात्रा का विशेष महत्व
जे.डी. वेंस का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद (Tariff War) एक अहम मुद्दा बना हुआ है। आज शाम वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापार, सुरक्षा, तकनीक, और वैश्विक कूटनीति पर विस्तृत बातचीत होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-उदयनिधि स्टालिन ने हिंदी थोपे जाने पर केंद्र को घेरा, कहा-संघर्ष कभी नहीं रुकेगा
संभावित चर्चा के विषय:
-
भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट
-
टैरिफ विवाद का समाधान
-
रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक रणनीति
-
भारतीयों की अमेरिका से जबरन वापसी
-
नई तकनीकी साझेदारी और रक्षा सहयोग
बैठक के बाद पीएम मोदी वेंस और उनके परिवार को रात्रिभोज (Dinner) पर आमंत्रित करेंगे।