Friday - 18 April 2025 - 2:03 PM

केसरी चैप्टर 2’ में जलियांवाला बाग की अनकही कहानी, अक्षय कुमार का दमदार प्रदर्शन

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर यह फिल्म भारतीय इतिहास के उस दर्दनाक अध्याय को बड़े पर्दे पर लाती है, जिसे वर्षों तक नजरअंदाज किया गया।

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी।

कोर्ट रूम ड्रामा के रूप में पेश की गई है फिल्म

फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक कोर्ट केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें नायर ने जनरल डायर और ब्रिटिश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इसे कोर्ट रूम ड्रामा के रूप में पेश किया गया है, जो दर्शकों को झकझोरता है। समीक्षकों के मुताबिक, फिल्म की पटकथा मजबूत है और निर्देशन सधे हुए हाथों से किया गया है।

अभिनय के लिए मिल रही सराहना

अक्षय कुमार के अभिनय को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी तारीफ मिल रही है। वकील के किरदार में उनका संयमित और प्रभावशाली प्रदर्शन फिल्म का मुख्य आकर्षण है। वहीं, आर. माधवन और अनन्या पांडे ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

प्रसिद्ध हस्तियों ने भी की सराहना

फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री से भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अभिनेता राणा दग्गुबाती ने फिल्म को “हर भारतीय के दिल से जुड़ी कहानी” बताते हुए इसे “सिनेमाई रत्न” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सभी भारतीय भाषाओं में देखी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-ED का एक्शन: जगन रेड्डी और डालमिया सीमेंट की 793 करोड़ की संपत्ति जब्त

एक जरूरी फिल्म

‘केसरी चैप्टर 2’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि एक ऐतिहासिक दस्तावेज भी है, जो भारत की आज़ादी की लड़ाई के नायकों और उनके संघर्षों को सम्मान देता है। यह फिल्म उन लोगों के लिए जरूर देखी जानी चाहिए, जो देश के इतिहास और न्याय के लिए लड़ी गई कानूनी लड़ाइयों में रुचि रखते हैं।

रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com