Friday - 18 April 2025 - 1:32 PM

क्या बीजेपी से मिले हैं कांग्रेस नेता, आखिर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क 

गुजरात | लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज गुजरात दौरे के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है और इस लड़ाई में बीजेपी को हराने की ताकत सिर्फ कांग्रेस पार्टी के पास है।

राहुल गांधी ने अरावली जिले के मोडासा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा: “यह सिर्फ राजनीतिक नहीं, वैचारिक लड़ाई है। और अगर बीजेपी को कोई हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस है।”

गुजरात को बताया निर्णायक राज्य

राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश में बीजेपी और आरएसएस को हराना है, तो उसका रास्ता गुजरात से होकर जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस की नींव भी यहीं रखी गई थी और महात्मा गांधी व सरदार पटेल जैसे नेता इसी राज्य की देन हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब वक्त है गुजरात में कांग्रेस को फिर से मज़बूत करने का।

‘तीन तरह के घोड़े’ बयान ने खींचा ध्यान

राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण देते हुए कहा: “तीन तरह के घोड़े होते हैं — एक बारात का घोड़ा, दूसरा रेस का घोड़ा और तीसरा लंगड़ा घोड़ा। अब हमें रेस के घोड़ों की ज़रूरत है, जो दौड़ कर जीत दिला सकें।”

भीतरघातियों को पहचानने की सलाह

राहुल गांधी ने संगठन में हो रहे भीतरघात का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं। उन्होंने साफ किया कि: “जो लोग बीजेपी से सांठगांठ कर रहे हैं, उन्हें प्यार से बाहर का रास्ता दिखाना होगा। पार्टी में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है।”

ये भी पढ़ें-‘वक्फ बोर्ड में पदेन अधिकारियों के अलावा मुस्लिम सदस्य ही हों’,सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

स्थानीय नेतृत्व को मिलेगी ताकत

राहुल ने ज़िला राजनीति को ज़िले से ही चलाने की बात की। उन्होंने कहा कि अब नेतृत्व ज़मीन से जुड़े लोगों को मिलेगा। कांग्रेस संगठन को फिर से मजबूत किया जाएगा और नई पीढ़ी को आगे लाया जाएगा। “अब जिला अध्यक्ष कोई समझौतावादी उम्मीदवार नहीं होगा, बल्कि वह कार्यकर्ताओं के भरोसे से ज़िला चलाएगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com