Tuesday - 15 April 2025 - 6:09 PM

श्नाइडर इलेक्ट्रिक और फ्रेयर एनर्जी का आपसी सहयोग, भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में तेजी लाने का लक्ष्य

  • 2026 तक 25,000 प्रोस्यूमर्स बनाने का उद्देश्य
  • पूरे भारत में इंटीग्रेटेड स्मार्ट होम और सोलर सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए साझेदारी

श्नाइडर इलेक्ट्रिक, ऊर्जा प्रबंधन के डिजिटल संक्रमण एवं ऑटोमेशन में एक अग्रणी, और फ्रेयर एनर्जी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, भारत की एक प्रमुख रूफटॉप सोलर कंपनी ने एक साथ साझेदारी की है जिससे पूरे देश के होम ओनरों को स्मार्ट, ऊर्जा-कुशल और सस्टेनेबल समाधानों को तेजी से अपनाने में सहायता मिलेगी।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक की एडवांस्ड डिजिटल और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी को फ्रेयर एनर्जी की विशेषज्ञ रूफटॉप सोलर सॉल्यूशन के साथ इंटीग्रेट करना इस साझेदारी का हिस्सा है। यह सहयोग 2005 के कार्बन उत्सर्जन स्तर को 2030 तक 33-35% घटाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जो देश के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक के वाइज़र स्मार्ट होम सिस्टम-एक इंटेलीजेंट प्लेटफ़ॉर्म जो होम ओनरों को रियल टाइम में अपनी ऊर्जा खपत को मॉनिटर और ऑप्टिमाइज़ करने की इजाज़त देता है, के प्रस्तरण पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा।

वाइज़र, सोलर एनर्जी सिस्टम्स के साथ आसानी से इंटीग्रेट होता है जिससे होम ओनरों को नवीकरणीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करने, पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता घटाने और अंततः बिजली की लागत घटाने में सहायता मिलती है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच के साथ जोड़कर, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और फ्रेयर एनर्जी लोगों को अपनी ऊर्जा खपत के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने का लक्ष्य रखते है, जो अधिक सस्टेनेबल एवं ऊर्जा-कुशल भविष्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है।

साझेदारी पर बोलते हुए, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के रिटेल वाइस प्रेसिडेंट सुमति सहगल ने कहा, “श्नाइडर इलेक्ट्रिक में, हमारे नवाचार सस्टेनेबिलिटी से प्रेरित होते हैं, और फ्रेयर एनर्जी के साथ यह साझेदारी भारतीय होम ओनरों को सस्टेनेबल जीवन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

फ्रेयर की सोलर विशेषज्ञता को हमारे वाइज़र ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के साथ एकीकृत करके, हम अपने उपभोक्ताओं को भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देते हुए अपनी ऊर्जा लागत घटाने का सहज अनुभव प्रदान करते हैं। यह साझेदारी दर्शाती है कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी किस प्रकार रोजमर्रा के जीवन में सस्टेनेबिलिटी को सुलभ और व्यावहारिक बना सकती है।”

फ्रेयर एनर्जी के को-फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ मार्डा ने भी इस मनोभाव को दोहराया, दोनों संगठनों के साझा विज़न पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “श्नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम होम ओनरों को पारंपरिक सोलर इंस्टालेशन के बदले एक संपूर्ण ऊर्जा समाधान प्रदान कर पाएंगे। हमारे रूफटॉप सोलर सिस्टम को श्नाइडर की वाइज़र होम ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेट करके, ग्राहक अब रियल-टाइम में अपने ऊर्जा उत्पादन और खपत को मॉनिटर करने के साथ-साथ कंट्रोल भी कर पाएंगे। हम यह प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं कि इस इंटीग्रेटेड अप्रोच के ज़रिए भारतीय परिवारों को किस प्रकार वास्तव में बचत करने के साथ स्वच्छ ऊर्जा टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने में सहायता मिलेगी।”

सहयोग के हिस्से के रूप में, श्नाइडर इलेक्ट्रिक बेस्ट-इन-क्लास सुरक्षित, विश्वसनीय, दक्ष और सस्टेनेबल उत्पाद और समाधान भी उपलब्ध कराएगा। इसके अतिरिक्त, होम ओनर इंडस्ट्री लीडिंग सर्विस सपोर्ट पर भरोसा कर सकते हैं, जो श्नाइडर
इलेक्ट्रिक के समस्त उत्पादों और समाधानों के लिए निर्बाध इंस्टालेशन, लंबे-समय की विश्वसनीयता और विशेषज्ञ सहायता सुनिश्चित करता है। यह सहयोग सस्टेनेबिलिटी, ऊर्जा दक्षता और डिजिटल नवाचार को प्राथमिकता देते हुए एक इंटेलीजेंट, फ्यूचर-रेडी होम बनाने की दिशा में एक कदम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com