जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को उस समय अलर्ट मोड में आना पड़ा जब 10-15 जिलों के जिलाधिकारियों को उनके आधिकारिक ई-मेल पर बम धमकी वाले मेल मिले। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह धमकी अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट को भी मिली है, जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही गई।
राम मंदिर को मिली बम धमकी: “सुरक्षा बढ़ा लो, वरना…”
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर बीते सोमवार रात एक धमकी भरा ई-मेल आया, जिसमें साफ शब्दों में लिखा था – “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा…”। मेल में बम विस्फोट की धमकी दी गई। इसके बाद अयोध्या साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
कई जिलों के डीएम टारगेट पर
अयोध्या के अलावा बाराबंकी, चंदौली, फिरोजाबाद, अलीगढ़ जैसे जिलों के जिलाधिकारियों को भी ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं। कुल मिलाकर अब तक 10 से 15 जिलों के डीएम को इस तरह के मेल मिले हैं।
बम धमकी से अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप
अलीगढ़ में जिला कलेक्ट्रेट के आधिकारिक ईमेल पर धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एक्शन लिया।
-
परिसर को खाली कराया गया
-
सभी गेट बंद किए गए
-
डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुट गईं
CO अभय कुमार पांडे ने जानकारी दी कि अभी तक किसी मांग की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
बाराबंकी में निकली फर्जी, लेकिन अलर्ट बरकरार
बाराबंकी के डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी, लेकिन पुलिस और बम स्क्वॉड की जांच में यह मेल फर्जी निकला। इसके बावजूद प्रशासन कोई रिस्क नहीं ले रहा है और सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया रोमांटिक अंदाज, क्या जल्द ही करेंगे एक्टिंग डेब्यू?
जांच में जुटी साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां
धमकी भरे इन मेल्स को गंभीरता से लिया गया है। साइबर एक्सपर्ट्स और ATS इस बात की गहराई से जांच कर रहे हैं कि मेल कहां से और किसके द्वारा भेजे गए हैं।